1 . फ्रीलांसर -

आप में से बहुत से लोग इसके बारे में जानते होंगे, यह एक ऐसी वेबसाइट हे जिस पर आप अपनी इच्छा के अनुसार डिजिटल प्लेटफार्म पर कार्य कर सकते हे.आपको पहले अपनी प्रोफाइल बनानी होगी, और फिर आप क्या कार्य करते हे जैसे की, आपको अच्छी टाइपिंग आती हो,या एक्सेल का ज्ञान हो,या वेबसाइट डेवेलपमेंट,या कोडिंग का ज्ञान हो या आपको अच्छी फोटो एडिटिंग आती हो आप बस अपनी प्रोफाइल पर ये सब डाल दे, जिससे आप आसानी से अपनी प्रोफाइल में ऐसे जॉब प्राप्त कर सकते हे, फिर आप उस काम के अनुसार उसकी बोली लगते हे अगर आपकी बोली काम होती हे तो आप को काम मिल जाता हे, शुरुआत में काम बोली से शुरू करे और अच्छा काम कर के दे जिससे आपका क्रेडिट बढ़ेगा और आपको काम मिलने के चांस भी बाद जायेगे |
ब्लॉग बनाना वाकई में बहुत सरल काम हे, पर इसके लिए आपको किसी भी एक विषय का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक हे, आप ब्लॉगर लिख कर इसे खोल सकते हे फिर अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन कर,अपने ज्ञान को शेयर कर सकते हे, आप हिंदी और इंग्लिश दोनों में इसे बना सकते हे,फोटो अपलोड कर सकते हे।
इसका विषय क्या हो वो आपके ज्ञान पर निर्भर करता हे जैसे
1 - इंग्लिश कैसे सीखे
2 - फोटो शॉप के बारे में
3 - इतिहास के बारे में
4 - किसी कंप्यूटर प्रोग्राम के बारे में
इस प्रकार आप कोई भी विषय पर ब्लॉगिंग कर सकते हे अगर आप का कंटेंट अच्छा हुआ तो आपको जरूर कमाने का मौका मिल सकता हे, आपको यहाँ भी ध्यान रखना हे की आपकी जानकारी बहुतो के काम आये जिसे आपके विजिटर बढ़ सके |
आप इसकी ID ले सकते जिससे आप अपने दोस्तों,पड़ोसियों,रिस्तेदारो का सामान मंगा सकते हे इससे,आप को लग रहा होगा वैसे भी तो मंगाते हे तो इससे क्या फायदा हे, तो दोस्तों सुनो अगर आप इस ID से किसी का भी सामान बुक करते हे तो आपको 5 से 10 प्रतिशत कमीशन अलग से मिलेगा जो कस्टमर द्वारा खुद बुक करने से नहीं मिलता, साथ ही कस्टमर को भी ऑफर मिल सकते हे, तो आप अगर अपने दोस्तों और पड़ोसियों की बुकिंग या अपनी खुद की बुकिंग भी करते हे तो आप को अच्छा खासा फायदा हो सकते हे।
COMMISSION STRUCTURE -
4 - स्पाइस मनी -
5.पे टीएम सर्विस एजेंट -
अब आप बन सकते हैं *SVG Paytm Service Agent*
PSA वो होता है जो अपने आस पास के एरिया में किसी भी दुकानदार को Paytm का मर्चेंट बना सकता है यानि कोई भी दुकानदार मर्चेंट बनने से अपनी दुकान पर पेमेंट का लेनदेन Paytm QR कोड से कर पायेगा।
- PSA बनने के लिए आपको देने होंगे 950 Rs.फीस
- PSA को एक मर्चेंट बनाने पर Paytm से मिलेगा 150 कैशबैक
- QR कोड ओर अन्य स्टीकर PSA को Paytm से मिलते हैं इसके लिए उसे देने होंगे 499 ऒर उसमे मिलेंगे 50 QR कोड साथ ही स्टिकर्स।
- PSA मर्चेंट को साउंड बॉक्स भी दे सकता है जिसकी कीमत 750 paytm से ओर उसमे मिलता 250 कैशबैक
- PSA और अन्य प्रकार से अपनी इनकम बढ़ा सकता है उसके लिए Paytm 199 का चार्ज अलग से लेगा जिसमे आप रिचार्ज,फास्टैग रिचार्ज,बिजली पानी या गैस बुकिंग पर भी कमीशन रहेगा।
- PSA अपने एरिया में बने और प्रत्येक दुकानदार से अपनी जानकारी बढ़ा के आप उसे मर्चेंट तो बना ही सकते हैं साथ मे SVG की अन्य सर्विसेज जैसे ईमित्र, स्पाइस, कूरियर,अमेज़न इजी बहुत सी सर्विसेज भी दे सकते हैं।
0 Comments